मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं और कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की संभावना हैं।
बता दें की बुधवार के दिन बिहार में वज्रपात से 16 लोगों ने जान गवाई थी। वहीं गुरुवार को 5 लोग वज्रपात के शिकार हो गए थे। जबकि शुक्रवार को 5 लोग की मौत वज्रपात के कारण हुई हैं। इसलिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही हैं।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा हैं की खबर मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले और पक्के मकान में रहें। वहीं बारिश और आंधी के दौरान बड़े पेड़-पौधें के पास ना जाये और बिजली के खम्भों से भी दूरी बनाकर रखें।

0 comments:
Post a Comment