पटना, बक्सर, पूर्णिया समेत सभी जिलों में आधी कीमत पर खरीदें पावर टिलर

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, बक्सर, पूर्णिया समेत सभी जिलों के किसान आधी कीमत पर पावर टिलर खरीद सकते हैं और इससे अपनी खेती कर सकते हैं।

खबर के अनुसार बिहार सरकार राज्य के किसानों को पावर टिलर समेत कई तरह के कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही हैं। किसानों को कृषि यंत्रों पर 25 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा हैं। इसके लिए किसान ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें की राज्य के सभी जिलों में सामान्य वर्ग के किसानों को पावर टीलर (8.71 एच.पी. से 15 एच.पी. तक ) की खरीद पर 50% या अधिकतम 50,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा। वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों को 50% या अधिकतम 75000 रुपये का अनुदान मिलेगा।

आवेदन करने की तिथि : कृषि यात्रियों की खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं जो 31 दिसंबर 2022 तक की जाएगी। इसलिए आप भी फटाफट आवेदन करें। 

ऐसे करें आवेदन : राज्य के किसान वेबसाइट http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment