लखनऊ : यूपी में सभी को मिलेगा परिवार कार्ड, एक सदस्य को नौकरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सभी लोगों को योगी सरकार के द्वारा परिवार कार्ड दिया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार इस परिवार कार्ड की मदद से लोगों की मैपिंग की जाएगी और अगर परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं तो उस परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जायेगा। साथ ही साथ परिवार में एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। 

बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम जल्द ही सभी परिवारों को परिवार कार्ड जारी करने जा रहे हैं। जिसकी मदद से लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। सरकार के इस नई व्यवस्था से ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार इस परिवार कार्ड को लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द राज्य में रहने वाले सभी व्यक्ति का परिवार कार्ड बनाया जायेगा। इस नई व्यवस्था से उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी फायदा होगा।

0 comments:

Post a Comment