किशनगंज, मोतिहारी, बेतिया में आज भारी बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार में मानसून की गति मजबूत होती जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने आज बिहार के किशनगंज, मोतिहारी, बेतिया में भारी बारिश की आशंका जताई हैं। इन जिलों में आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं।

खबर के अनुसार आज किशनगंज, मोतिहारी और बेतिया में भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। वहीं राज्य के अन्य कई जिलों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने की संभावना है।

बता दें की खराब मौसम में लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है। क्यों की जब से मानसून बिहार में प्रवेश किया हैं तब से राज्य के कई जिलों में लोगों की जान वज्रपात और आंधी के कारण गयी हैं। इसलिए आप सावधान रहें।

वहीं राजधानी पटना समेत राज्य के बक्सर, गया, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद आदि जिलों में भी हल्की बूंदाबादी हो सकती हैं। गुरूवार और शुक्रवार को भी बिहार के इन जिलों में बारिश और वज्रपात हुई थी। आज भी हल्की बारिश की आशंका हैं। 

0 comments:

Post a Comment