खबर के अनुसार तेल कंपनियों ने राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 56 पैसे और डीजल के 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की हैं। वहीं भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर में भी पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 47 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ोत्तरी की हैं।
बता दें की इंटरनेशनल बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को ध्यान में रखते हुए तेल कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमते तय करती हैं। जिसके कारण देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता हैं।
पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें नया रेट?
पटना में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 107.80 रुपये, 94.56 रुपये,
बेगूसराय में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 106.95 रुपये, 93.74 रुपये,
भागलपुर में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 108.68 रुपये,95.36 रुपये,
बक्सर में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 108.72 रुपये, 95.42 रुपये,
दरभंगा में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 107.91 रुपये, 94.65 रुपये,
गया में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 108.85 रुपये,95.55 रुपये,
गोपालगंज में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 109.01 रुपये, 95.69 रुपये,
लखीसराय में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 108.24 रुपये, 94.97 रुपये,
मुंगेर में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 109.15 रुपये,95.80 रुपये,
मुजफ्फरपुर में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 108.02 रुपये,94.75 रुपये,
नालंदा में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 108.00 रुपये, 94.75 रुपये,
पूर्णिया में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 108.71 रुपये,95.39 रुपये,
समस्तीपुर में आज पेट्रोल-डीजल का रेट : 107.39 रुपये,94.15 रुपये,

0 comments:
Post a Comment