लखनऊ, देवरिया, गोरखपुर, मेरठ समेत सभी जिलों में होगा ये काम

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, देवरिया, गोरखपुर, मेरठ समेत सभी जिलों में हर घर झंडा अभियान चलाया जायेगा। इसको लेकर यूपी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं। 

खबर के अनुसार योगी सरकार राज्य के सभी जिलों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 40 करोड़ रुपये खर्च करेगी। झंडे की खरीद के लिए राज्य के सभी पंचायतों को 30 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि नगर निगम को 10 करोड़ दिया जायेगा। 

बता दें की राष्ट्रीय झंडे के क्रय के लिए एमएसएमई विभाग जेम पोर्टल से आपूर्तिकर्ता फर्म के माध्यम से जिलों में इसे पहुंचाएगा और राज्य के सभी जिलों में उपलब्ध कराया जायेगा। इसके बाद तय समय में इस झंडे को फहराया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार शहरी और ग्रामीण आबादी को ध्यान में रखते हुए एमएसएमई के माध्यम से झंडे खरीदे जाएंगे। फिलहाल "हर घर तिरंगा" अभियान का उद्देश्य 13-15 अगस्त तक पूरे देश में झंडा फहराना है। यूपी सरकार इसके लिए तैयारी में जुटा हैं।

0 comments:

Post a Comment