नालंदा, मुंगेर, खगड़िया समेत पांच जिलों में लगेगा सोलर स्ट्रीट लाइट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के नालंदा, मुंगेर, खगड़िया समेत पांच जिलों के 83 वार्डों में सबसे पहले सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले इन जिलों के ग्राम पंचायतों में 880 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। इस योजना के सफल होने के बाद राज्य के सभी जिलों में मौजूद एक लाख 11 हजार वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

आपको बता दें की बिहार सरकार के आदेश पर मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तरह राज्य के सभी एक लाख 11 हजार ग्रामीण वार्डों में दस-दस सोलर स्ट्रीट लाइटें लगनी हैं। पहले चरण में इसे पांच जिलों में लगाई जा रही हैं।

नालंदा, मुंगेर, खगड़िया समेत पांच जिलों में लगेगा सोलर स्ट्रीट लाइट?

भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड की दावा पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाईट लगेगी।

पूर्वी चंपारण के बंजरिया प्रखंड की सिसुआ पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाईट लगेगी।

नालंदा के हरनौत प्रखंड की बराह (कल्याण बिगहा) पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाईट लगेगी।

मुंगेर के तारापुर प्रखंड की मानिकपुर और खगड़िया के परबत्ता प्रखंड की मोहद्दीपुर पंचायत में में सोलर स्ट्रीट लाईट लगेगी।

0 comments:

Post a Comment