बता दें की आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों के द्वारा लोगों को सस्ती दरों पर घर-मकान उपलब्ध कराने के लिए बहुत जल्द योजना लायी जाएगी। इस नई योजना के तहत लोगों को जमीन-मकान आदि उपलब्ध कराया जायेगा।
खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के शहरों में आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों की जीतनी भी जमीन खाली हैं उसे बेचने के लिए आवासीय और व्यवसायिक योजनाएं लाई जाएंगी। इस योजना के तहत लोगों को जमीन बेचा जायेगा।
किन शहरों में कितने जमीन खाली।
लखनऊ विकास प्राधिकरण में 155, बरेली में 880, कानपुर में 181, बांदा में 114 और आगरा के पास 106 भूखंड खाली हैं।
व्यवसायिक जमीनों में लखनऊ में 628, आगरा में 515, गाजियाबाद में 390, कानपुर में 380, मेरठ में 464, मुजफ्फरनगर में 127, हापुड़ में 229, मुरादाबाद में 141 और बरेली में 394 भूखंड खाली हैं।
0 comments:
Post a Comment