खबर के अनुसार वैसे व्यक्ति ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं जो बिहार राज्य का निवासी हैं तथा व्यक्ति की आर्थिक स्थिति संपन्न नहीं हैं अर्थात वैसे लोग जो गरीब वर्ग की श्रेणी में आते हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए दस्तावेज : राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले हैं तो आपके पास आधार कार्ड की छायाप्रति, स्वहस्ताक्षरित आवासीय प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, सम्पूर्ण परिवार का एक फोटोग्राफी, आवेदक के हस्ताक्षर का एक फोटोग्राफी, आदि होनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन का पूरा प्रोसेस।
1 .वेबसाइट http://164.100.130.240/RegistrationForm.aspx?id=6eae17727b4e77cfd9d81da1f7176317 पर जा कर Registration करें।
2 .इसके बाद वेबसाइट http://164.100.130.240/ पर Login करें।
3 .अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। उसमे Applicant Details भरें।
4 .इसके बाद परिवार के सभी का Member Details भरें।
5 .अब Upload Documents (All document should be self-attested) करें।
6 .इसके बाद राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।

0 comments:
Post a Comment