पटना : बिहार के हाई स्कूलों में होगी ITI की पढ़ाई

न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के हाईस्कूलों में अब आईटीआई की पढ़ाई कराई जाएगी। इसको लेकर नीतीश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द हाईस्कूलों में आईटीआई की पढ़ाई शुरू होगी। 

खबर के अनुसार बिहार के जिन प्रखंडों में आईटीआई कॉलेज नहीं हैं। उन प्रखंडों के हाई स्कूलों में आईटीआई की पढ़ाई होगी। बता दें की बिहार में फिलहाल 210 प्रखंड ऐसे हैं यहां आईटीआई कॉलेज नहीं हैं। इन प्रखंडों के हाई स्कूलों में आईटीआई की पढ़ाई शुरू हो सकती हैं।

आपको बता दें की हाईस्कूल परिसर का उपयोग आईटीआई की पढ़ाई के लिए शुरू हो, इसके लिए बिहार में श्रम संसाधन समिति गठित किया गया है। इन समिति के अधिकारी शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करेंगे ताकि हाई स्कूलों में आईटीआई की पढ़ाई शुरू की जाये।

0 comments:

Post a Comment