लखनऊ, सीतापुर समेत कई जिलों में 11 IPS अफसरों का ट्रांसफर

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने राज्य में 11 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार योगी सरकार ने लंबे समय से निलंबित चल रहे पांच IPS अफसरों को बहाल करते हुए उन्हें नई तैनाती भी गई है। सरकार ने राजकुमार यादव, अनीस अहमद अंसारी, राजेश श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र शाक्य और राजकमल यादव को बहाल किया हैं। 

11 IPS अफसरों का ट्रांसफर?

पूजा यादव को संबद्ध डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक (रेलवे), लखनऊ भेजा गया हैं।

राधेश्याम को डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), लखनऊ में तैनाती मिली हैं।

मु.नेजाम हसन को डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक नियम एवं ग्रंथ में तैनाती मिली हैं।

राज कमल यादव को संबद्ध डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक पीटीसी, सीतापुर में तैनाती मिली हैं।

शफीक अहमद  को प्रतीक्षारत से  पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण), प्रशिक्षण निदेशालय में तैनाती मिली हैं।

राजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत से पुलिस अधीक्षक (वीआइपी) सुरक्षा मुख्यालय में तैनाती मिली हैं।

सुभाष चन्द्र शाक्य को संबद्ध डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक एसआइटी, लखनऊ में तैनाती मिली हैं।

सुरेन्द्र बहादुर को डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक (लोक शिकायत), डीजीपी मुख्यालय भेजा गया हैं।

अनूप कुमार सिंह को संबद्ध डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं, लखनऊ में तैनाती मिली हैं।

शैलेश कुमार यादव को डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार), डीजीपी मुख्यालय भेजा गया हैं।

अनीस अहमद अंसारी को संबद्ध डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), लखनऊ में तैनाती मिली हैं।

0 comments:

Post a Comment