पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत 161 शहरों में होगा प्रापर्टी सर्वे

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत 161 शहरों में प्रॉपटी सर्वे कराया जायेगा। इस सर्वे के द्वारा सरकार शहरों में मौजूद घर-मकान-दूकान-मॉल शापिंग काम्‍पलेक्‍स आदि सभी प्रकार के परिसरों का डाटा तैयार करेगी।

आपको बता दें की सरकार के इस फैंसले से कोई भी अब अपनी प्रॉपटी को छुपा नहीं सकता हैं। सरकार के पास अब सभी प्रॉपटी का डाटा मौजूद होगा। सरकार एक क्लिक पर किसी भी संपत्ति के मालिकाना हक और उसके स्‍वरूप की जानकारी हासिल कर सकेगी।

खबर के अनुसार बिहार में पहले से चयनित 99 शहरों के अतिरिक्‍त 62 नए शहरों में भी प्रोपर्टी सर्वे व जीआइएस मैपिंग का काम किया जायेगा। पटना समेत 99 शहरों के जीआइएस मैपिंग व प्रोपर्टी सर्वे को लेकर निविदा निकाली गई थी

वहीं अब 62 नए शहरों के लिए नगर विकास विभाग ने इच्छुक एजेंसियों से 21 सितंबर तक प्रस्ताव मांगा है। वहीं आठ सितंबर को विभाग में प्री-बिड मीटिंग होगी। इसके बाद प्रोपर्टी सर्वे और जीआइएस (भौगोलिक सूचना तंत्र) मैपिंग का काम किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment