पटना, सुपौल, नालंदा, भागलपुर समेत 25 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग ने बिहार के पटना, सुपौल, नालंदा, भागलपुर समेत 25 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

खबर के अनुसार आज यानि की 7 सितंबर को मानसून ट्रफ गंगासगार, हिसार, हरदोई, जमशेदपुर, पटना, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है। जिसके असर से बिहार के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं।

आपको बता दें की आज बिहार के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं एक दो स्थान पर वज्रपात होने के भी आसार हैं। इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान घर में रहने की अपील की हैं ताकि वज्रपात से किसी तरह का नुकसान ना हो। 

इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट?

पटना, सुपौल, नालंदा, भागलपुर, पूर्णिया, बक्सर, अररिया, गया, किशनगंज ,मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, ,शेखपुरा, नवादा, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद,  बांका, जमुई, मुंगेर।

0 comments:

Post a Comment