पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत 38 जिलों में निकालें खतियान, नक्शा, केवाला

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत 38 जिलों में लोगों को अब घर बैठे खतियान, नक्शा, केवाला मिलेगा। क्यों की बिहार सरकार के संबंधित विभागों ने इन दस्तावेजों को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं।

वहीं बिहार के किसी भी जिले में रहने वाले लोग जमीन नक्शा के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के कुछ दिन के बाद स्पीड पोस्ट से लोगों के घर पर जमीन का नक्शा पहुंच जायेगा। बिहार ऐसी व्यवस्था शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया हैं।

पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत 38 जिलों में निकालें खतियान, नक्शा, केवाला?

1 .जमीन खतियान के लिए आप बिहार भूमि की वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर जा कर जिला, अंचल, मौजा को सलेक्ट करते हुए रैयत या खाता-खसरा नंबर से जमीन का खतियान निकाल सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा।

2 .राजस्व मानचित्र को ऑनलाइन मंगाने के लिए निदेशालय के वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन के द्वारा ऑडर करें। एक शीट का नक्शा के लिए 285 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। आवेदन करने के एक सप्ताह के अंदर आपके घर पर नक्शा पहुंच जायेगा।

3 .जमीन केवाला के लिए आप वेबसाइट http://www.bhumijankari.gov.in पर विजिट करें। यहां आने के बाद Advance Search पर क्लिक करें और जमीन की जानकारी सही-सही भरकर जमीन का केवाला आसानी से निकाल सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment