खबर के अनुसार 12 फरवरी को पीएम मोदी के द्वारा दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया जायेगा। इसके बाद इस एक्सप्रेस-वे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से कई राज्यों को विकास की नई गति मिलेगी।
बता दें की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के द्वारा इस एक्सप्रेस-वे को तैयार किया गया हैं। इसके उद्घाटक को लेकर दौसा में तैयारी की जा रही हैं। यह एक्सप्रेस-वे आने वाले दिनों में भारत के विकास की नई गाथा लिखने वाली हैं।
जानकारों की मानें तो यह दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश की राजधानी नई दिल्ली और औद्योगिक राजधानी मुंबई को सीधी कनेक्टिविटी देगा। साथ ही साथ नई दिल्ली और मुंबई के बीच पड़ने वाले अन्य कई शहरों को भी जोड़ेगा।
इस एक्सप्रेस का रूट।
यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम से शुरु होकर राजस्थान के अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर होते हुए मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर से गुजरते हुए अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत होते हुए मुंबई तक जाएगा।
0 comments:
Post a Comment