पटना-हावड़ा और पटना-रांची के बीच चलेगी वंदे भारत

Patna News : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशभर में अलग-अलग रूट पर 400 वंदेभारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री के इस एलान से पटना और रांची बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलने की संभावना बढ़ गई हैं। बहुत जल्द पटना-रांची के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। 

अभी फिलहाल पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर तैयारी की जा रही हैं। खबर के अनुसार पटना-हावड़ा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय-हावड़ा के बीच 160 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से वंदे भारत एक्सप्रेस का ऐलान किया गया हैं। 

बता दें की वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे आधुनिक और हाईटेक ट्रेन हैं। इसकी स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा हैं। पटना-रांची के बीच इस ट्रेन के परिचालन होने से बिहार और झारखण्ड के लोगों को काफी फायदा होगा और उनका आवागवन सुगम हो जायेगा। 

वहीं रांची से हावड़ा के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे के द्वारा तैयारी शुरू हो गई हैं। इस ट्रेन के परिचालन होने से यात्रियों की काफी सहूलियत होगी और रांची से हावड़ा जानें में 4 घंटे 55 मिनट का समय लगेगा।

0 comments:

Post a Comment