यूपी के बहराइच में सात सड़कों का होगा चौड़ीकरण

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के बहराइच से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 300 करोड़ रुपये की लागत से यूपी के बहराइच में सात सड़को का चौड़ीकरण किया जायेगा। साथ ही साथ इन सड़को को चकाचक बनाया जायेगा। 

खबर के अनुसार बहराइच में एक दिवसीय इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन में 2600 करोड़ से अधिक धनराशि के निवेश प्रस्ताव आये हैं। इसी को देखते हुए बहराइच की कई सड़कों को चौड़ीकरण करने का फैसला किया गया हैं ताकि निवेशकों को इकाइयों की स्थापना में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। 

बता दें की इन सभी सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को लेकर शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया हैं। शासन की ओर से मंजूरी मिलने के बाद इन सड़कों का कायाकल्प किया जायेगा। साथ ही साथ सड़कों का चौड़ीकरण भी होगा।

यूपी के बहराइच में सात सड़कों का होगा चौड़ीकरण?

पयागपुर-शिवदहा मार्ग लम्बाई 10 किमी तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। 

नानपारा गढ़ीघाट बंजरिया पतरहिया मार्ग लम्बाई 11.457 किमी के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। 

विधानसभा महसी/नानपारा के अन्तर्गत कुण्डासर-महसी-नानपारा प्रमुख मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। 

हरदी मोड़ सिसैया चूड़ामणि औराही पूरेप्रसाद सिंह से महसी ब्लाक मार्ग लम्बाई 13.100 किमी तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण।

कल्यानपुर एरिया किसानगंज भगवानपुर से महसी तहसील मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लम्बाई 21.400 मिली। 

बहराइच में कुण्डासर-महसी-नानपारा प्रमुख जिला मार्ग (एमडी-186ई) के चैनेज 6.500 से 18.750 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। 

बहराइच सीतापुर मार्ग (एस.एच.-30बी) पर स्थित निरीक्षण भवन से गोलवाघाट तक 4 लेन मार्ग लम्बाई 2.750 मिली के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। 

0 comments:

Post a Comment