Patna News : बिहार में जमीन की खरीद बिक्री होगी महंगी

Patna News : बिहार में जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में जमीन की खरीद बिक्री एक अप्रैल से महंगी हो सकती हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार के सभी जिला मूल्यांकन समितियों ने जमीन के मिनिमम वैल्यू रेट (एमवीआर) में बदलाव करने को लेकर मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द ही विभाग के द्वारा इसकी स्वीकृति मिल सकती हैं।

बता दें की अभी विभागीय अधिकारी इसकी समीक्षा में जुटे हैं। विभाग से समीक्षा के बाद इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जायेगा। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही बिहार में जमीन के मिनिमम वैल्यू रेट (एमवीआर) में बदलाव किया जायेगा। 

इससे पहले साल 2016 में बड़े स्तर पर जमीन के मिनिमम वैल्यू रेट (एमवीआर) में बदलाव किया गया था। हालांकि 2017 में कुछ इलाकों में संसोधन कर मिनिमम वैल्यू रेट (एमवीआर) में कमी की गई थी। इस बार विभाग के द्वारा इसमें वृद्धि करने की तैयारी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment