भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का मौका, 242 पदों पर भर्ती

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का अच्छा मौका हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नौसेना में 242 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Pilot : कुल 25 पद।

Logistics : कुल 30 पद। 

Education : कुल 12 पद।

General Service : कुल 50 पद।

Air Traffic Controller : कुल 10 पद।

Naval Air Operations Officer (NAOO) :कुल 20 पद।

Electrical Branch [General Service (GS)] : कुल 60 पद।

Naval Armament Inspectorate Cadre(NAIC) : कुल 15 पद।

Engineering  Branch [General Service (GS)] : कुल 20 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीई, बीटेक, स्नातक, एमबीए, पीजी, एमएससी आदि निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 अप्रेल 2023 से 14 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://www.joinindiannavy.gov.in/ वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और दिए गए निर्देशों का पालन करें।

0 comments:

Post a Comment