बिहार के पूर्णिया में क्रिकेट एकेडमी खोलेंगे युवराज सिंह

न्यूज डेस्क: बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पूर्णिया में युवराज सिंह के द्वारा क्रिकेट एकेडमी खोला जायेगा। इसकी जानकारी खुद युवराज सिंह ने दी हैं। एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे युवराज ने क्रिकेट एकेडमी खोलने की बात कहीं हैं।

खबर के अनुसार शुक्रवार की शाम एक दिवसीय दौरे के तहत युवराज सिंह पूर्णिया पहुंचे। साथ ही साथ उस चिह्नित स्थान का भी निरीक्षण किया जहां ये क्रिकेट एकेडमी स्थापित की जाएगी। यह बिहार का पहला क्रिकेट अकादमी होगा।

आपको बता दें  क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियों को सिखाया जायेगा।  नेशनल लेवल के विशेषज्ञ और कोच समय -समय पर एकेडमी में प्रशिक्षण और चयन के लिए आएंगे। इससे इन इलाकों के क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। 

वहीं क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा है की वो खुद एकेडमी के इनॉग्रेशन में आएंगे। इस क्रिकेट एकेडमी के खुलने के बाद पूर्णिया के साथ साथ बिहार के तमाम जिलों के बच्चों को क्रिकेट के गुर सीखने के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

0 comments:

Post a Comment