पटना : बिहार में सिपाही के 21000 पदों पर बहाली

पटना : बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सिपाही के 21000 पदों पर बहाली होने वाली हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

खबर के अनुसार बिहार में पहली बार 21 हजार 391 सिपाही की भर्ती को लेकर रोस्टर मंजूर हुआ हैं। गृह विभाग से रोस्टर मंजूर होने के बाद बिहार पुलिस में बहाली प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार राज्य सिपाही चयन पर्षद को अधियाचना भेजी हैं। 

बता दें की बिहार राज्य सिपाही चयन पर्षद के द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर विज्ञापन जारी किया जायेगा। विज्ञापन जारी होने के बाद सिपाही के इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद आप आवेदन कर सकेंगे। 

शुक्रवार को एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया है की दिसंबर तक बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वहीं स्टोनों एएसआई के 194 और बिहार दरोगा के 1288 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया मई महीने से शुरू कर दी जाएगी, इसके लिए चयन आयोग को अधियाचना भेजी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment