लखनऊ में होने वाले IPL मैच का टिकट महंगा, जानें रेट

खेल समाचार : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बैठकर अगर आप आईपीएल का मैच देखना चाहते हैं तो अब आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में होने वाले आईपीएल मैच का टिकट महंगा हो गया हैं।

खबर के अनुसार लखनऊ में एक मई और तीन मई को मैच खेले जाएंगे। ये मैच लखनऊ सुपरजॉइंट्स का बेंगलुरु और चेन्नई के साथ होगा। इस मैच के टिकट का रेट बढ़ गया हैं। फिर भी टिकट खरीदने के लिए लोगों के बीच होड़ मची हैं। 

बता दें की लखनऊ में आईपीएल के क्रेज को देखते हुए आयोजकों ने टिकट के रेट में इजाफा करने का फैसला किया हैं। पिछले मैच में जो टिकट 349 रुपए का मिल रहा था अब उसका रेट 1250 और 1500 रुपए तक कर दिया गया हैं। जबकि अब 699 रुपए वाला टिकट 2750 रुपया में मिलेगा।

जानकार बताते हैं की लखनऊ होने वाला मैच बेंगलुरु और चेन्नई का हैं। ऐसे में अब कोहली और धोनी की वजह से टिकटों की डिमांड बढ़ी है। इसी को देखते हुए टिकट की कीमतों में इजाफा किया गया हैं। अनुमान है की इस मैच के सभी टिकट बिक जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment