यूपी के मेरठ, बुलंदशहर से लेकर इटावा, औरैया तक बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम एकबार फिर से परिवर्तन होने वाला हैं। ताजा रिपोर्ट के मुतबिक यूपी के मेरठ, बुलंदशहर से लेकर इटावा, औरैया तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

खबर के अनुसार मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ हैं। जिसके प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। वहीं कुछ जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती है, इससे इन जिलों के तापमान में गिरावट आएगी। 

बता दें की चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अभी एक सप्ताह तक सक्रिय रहने की आशंका है। इससे प्रदेश के कई जिलों के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। वहीं लोगों को लू का सामना करना नहीं पड़ेगा। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट। 

मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा,मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर,  अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, इटावा और औरैया।

0 comments:

Post a Comment