अहमदाबद और सूरत में भूलकर भी ना खरीदें ये पांच जमीन?
1 .अहमदाबाद और सूरत में अगर कोई जमीन सरकार के संबंधित विभाग की हैं तो आप उस जमीन को खरीदने की कोशिश ना करें।
2 .अगर किसी जमीन को गिरवी रखा गया हैं तो आप बिना किसी जांच पड़ताल किये उस जमीन को भूलकर भी ना खरीदें।
3 .अगर कोई जमीन जिसपर लोन निकाली गई हैं और लोन की किश्त पूरी नहीं हुई हैं तो आप इस जमीन को भूलकर भी ना खरीदें।
4 .अहमदाबाद और सूरत में अगर किसी जमीन पर केस चल रही हैं या कोर्ट में केस लंबित हैं तो आप इसतरह की जमीन ना खरीदें।
5 .अगर कोई जमीन बेचने वाली कंपनी या बिल्डर रेरा से रजिस्टर ना हो तो आप ऐसी बिल्डर से जमीन भूलकर भी ना खरीदें।
0 comments:
Post a Comment