मथुरा, वाराणसी होते हुए अहमदाबाद से चलेगी स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: इस समय ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गुजरात से यूपी-बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेन की घोषणा की हैं। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

खबर के अनुसार अगर आप गुजरात के अहमदाबाद से यूपी-बिहार की यात्रा करना चाहते हैं तो आप अहमदाबाद–पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं। यह ट्रेन यूपी के मथुरा और वाराणसी समेत कई शहरों के होते हुए चलेगी। 

अहमदाबाद से इन स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी स्पेशल ट्रेन : अहमदाबाद से खुलने के बाद नड़ियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर और पटना जंक्शन पर रुकेगी।

ट्रेन नंबर 09417 : अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 01 मई से 26 जून तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार सुबह 9:10 बजे खुलेगी।

नोट : इस ट्रेन में दो सेकंड AC, छह थर्ड AC, आठ स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह ट्रेन एलएचबी रैक से संचालित की जाएगी

0 comments:

Post a Comment