गुजरात के वलसाड से दानापुर तक समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गुजरात के वलसाड से दानापुर तक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया हैं। गर्मी के इस मौसम में अगर आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा हैं तो आप इस ट्रेन में टिकट ले सकते हैं और तय समय पर घर के लिए यात्रा कर सकते हैं।

आपको बता दें की इस समर स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच लगे हुए हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं।

ट्रेन नंबर 09025 : वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन वलसाड से 24 अप्रैल से 03 जुलाई तक हर सोमवार को 08.40 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09026 : दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन दानापुर से 25 अप्रैल से 04 जुलाई तक हर मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को 21.30 बजे वलसाड पहुंचेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : रेलवे के अनुसार यह समर स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसवाल, जलगांव, पालधी, नंदूरबार एवं भेस्तान स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment