दिल्ली-NCR में 5 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एनसीआर के लोगों को अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी। क्यों की मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में 5 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार एक मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आंधी, बारिश की संभावना बनी रहेगी। इससे दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तापमान पांच डिग्री तक निचे आएगी।

बता दें की शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हुई और मौसम सुहावना बना रहा। वहीं शनिवार को भी एनसीआर में बादल छाए हुए थें, कुछ इलाकों में बादलों का आना-जाना जारी था। जबकि रविवार को भी आसमान में सुबह बादल दिखाई दे रहे हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक मई को एक नया विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसके कारण चार मई तक उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं । साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।

0 comments:

Post a Comment