दिल्ली से पटना, पुणे से दानापुर समेत चलेंगी तीन और समर स्पेशल ट्रेनें?
1 .आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 1 मई से 26 जून तक हर सोमवार को आनंद विहार से रात 11 बजे खुलेगी और मंगलवार शाम 16.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मंगलवार को पटना से 17.45 बजे खुलेगी और अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
2 .पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 30 अप्रैल से 21 मई तक हर रविवार की शाम 16.15 बजे पुणे से खुलेगी और 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन मंगलवार को दानापुर से 00.15 बजे खुलकर अगले दिन 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी।
3 .उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 4 मई से 22 जून तक हर बृहस्पतिवार को उधना से 23.00 बजे खुलेगी और 9.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन हर रविवार को मालदा टाउन से 09.05 बजे खुलेगी और मंगलवार को 01.20 बजे उधना पहुंचेगी।
0 comments:
Post a Comment