खबर के अनुसार मई महीने में इस रूट पर ट्रेन का ट्रायल शुरू किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेन का ट्रायल दिल्ली से आगरा रेल खंड पर किया जायेगा। इस दौरान वंदे भारत ट्रेन को 150 से 160 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ाया जायेगा।
बता दें की इस ट्रेन के परिचालन होने से ताजनगरी का संबंध सीधे खुजराहों से हो जायेगा। इससे पर्यटकों को आने-जानें में आसानी होगी। साथ ही साथ उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। यात्रियों को जल्द ही इसकी सौगात मिल सकती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अभी दिल्ली से भोपाल, दिल्ली से जयपुर और दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं। बहुत जल्द दिल्ली से खुजराहों के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।
0 comments:
Post a Comment