अहमदाबाद : गुजरात में अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट

अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं, तकि इसकी जानकारी सभी को मिल सकें।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने राज्य में 30 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई है। गुजरात के कुछ जिलों में बारिश के साथ साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर बारिश के साथ ओलावृष्टि गिरने की भी संभावना नजर आ रही हैं। 

बता दें की शुक्रवार को गुजरात के पाटण, बनासकांठा, मेहसाणा और कच्छ जिले में तेज हवा और ओलावृष्टि हुई हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में भी अगले तीन दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी जारी किया गया हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें पश्चिमी विझोभ के प्रभाव से गुजरात में एकबार फिर से बारिश की संभावना उत्पन हुई हैं। इससे राज्य के कई जिलों में तापमान तीन से चार डिग्री कम होगी और इससे लोगों को भीषण गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment