घर बैठे कैंसिल करें ट्रेन टिकट?
1 .ट्रेन टिकट कैंसिल करने के लिए IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ पर जाए।
2 .अब आप लॉगिन स्क्रीन पर सही यूजर का नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
3 .अब आप My Account मेन्यू के तहत "Booked Ticket History" लिंक पर क्लिक करें।
4 .इसके बाद कैंसिल किए जाने वाले टिकट का चयन करें और "कैंसिल टिकट" पर क्लिक करें।
5 .इसके बाद टिकट कैंसिलेशन को कंफर्म करने के लिए पुनः कंफर्मेशन पॉप पर क्लिक करें।
6 .इतना करने के बाद आपका टिकट कैंसिल कर दिया जायेगा। वहीं अगर टिकट काउंटर से टिकट लिए हैं तो भी आप इसी तरह से कैंसिल कर सकते हैं।
7 .आपको बता दें की कैंसिलेशन पूरा होने के बाद कैंसिलेशन अमाउंट काट कर टिकट का पैसा आपके अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा। अगर टिकट आपने रेलवे काउंटर से लिए हैं तो रिफंड के लिए बैंक अकाउंट के डिटेल्स देने होंगे।
0 comments:
Post a Comment