मुंबई-दानापुर व दिल्ली-दानापुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने मुंबई-दानापुर व दिल्ली-दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।

मुंबई-दानापुर व दिल्ली-दानापुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 01117 : मुंबई-दानापुर समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 23 अप्रैल 2023 से 18 जून 2023 तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से सुबह 11.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 3 बजे दानापुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01118 : दानापुर-मुंबई समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 24 अप्रैल 2023 से 26 जून 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को दानापुर से शाम 5 खुलकर तीसरे दिन शाम 3.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 03257 : दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन 23 अप्रैल 2023 से 25 जून 2023 तक दानापुर से प्रत्येक रविवार को सुबह 7.30 बजे खुलकर देर रात 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 03258 : आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल आनंद विहार से सोमवार को सुबह 5 बजे खुलकर रात 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment