बिहार के भोजपुर, पटना, औरंगाबाद समेत 10 जिलों में बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो से तीन घंटे के अंदर बिहार के भोजपुर, पटना, औरंगाबाद समेत 10 जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने भोजपुर, पटना, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, कैमूर, रोहतास, सारण जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई हैं। इन जिलों में कुछ स्थान पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 

वहीं 29 और 30 अप्रैल को भी बिहार के 19 जिलों में आंधी-बारिश आने की आशंका हैं। कुछ स्थान पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं। ताकि इसकी जानकारी सभी को मिल सकें। 

29 और 30 अप्रैल को इन जिलों आंधी-बारिश का अलर्ट : आपको बता दें की 29 और 30 अप्रैल को बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, रोहतास, बक्सर समेत 19 जिले में आंधी-बारिश आने की मौसम विभाग के द्वारा जताई गयी हैं।

0 comments:

Post a Comment