पटना-अहमदाबाद व पटना-इंदौर के बीच चल रही है समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे के द्वारा पटना-अहमदाबाद व पटना-इंदौर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा हैं। अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो आप टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। 

बता दें की रेलवे ने अहमदाबाद एवं डॉ अम्बेडकर नगर (इंदौर) से पटना के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा हैं। पटना-अहमदाबाद ट्रेन रतलाम, कोटा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जा रही हैं। 

पटना-अहमदाबाद व पटना-इंदौर के बीच चल रही है समर स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 09417 : अहमदाबाद-पटना स्पेशल 26 जून 2023 तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से पटना के लिए रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 09418 : पटना-अहमदाबाद स्पेशल 27 जून 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से अहमदाबाद को रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 09343 : डॉ अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना के लिए प्रस्थान करेगी। 

ट्रेन नंबर 09344 : पटना-डॉ अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 1 जुलाई 2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से इंदौर के लिए चलेगी।

0 comments:

Post a Comment