दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार रेलवे 28 अप्रैल से 12 मई तक आनंद विहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। यह ट्रेन यूपी के मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. होते हुए गुजरेगी। 

वहीं बिहार के बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रुकते हुए जयनगर को जाएगी। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक करें। 

गाड़ी संख्या 04060 : आनंद विहार-जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई तक सप्ताह के हर शुक्रवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04059 : जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 29 अप्रैल से 13 मई तक सप्ताह के हर शनिवार एवं बुधवार को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनोंपर पर रुकते हुए 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment