भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 18 जिलों में बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: मध्यप्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

खबर के अनुसार मंगलवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। वहीं कुछ स्थान पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मई के आखिरी दिनों तक मध्यप्रदेश में कुछ ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

आपको बता दें की अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आ रही है, जिसके कारण 23 और 24 को बादल छाए रहेंगे। वहीं 25 मई को भी कुछ स्थान पर तेज बारिश हो सकती हैं। जबकि 26 मई को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट?

मध्यप्रदेश के भोपाल, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास,  छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर, ग्वालियर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नरसिंहपुर और जबलपुर में बारिश को लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment