खबर के अनुसार आज यानि की एक मई से 26 जून तक अहमदाबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन अहमदाबाद से प्रति सोमवार सुबह 9:10 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बिहार की राजधानी पटना जाएगी।
बता दें की रेलवे के द्वारा आज से इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलेगी। इस ट्रेन का मई व जून माह में दोनों दिशाओं में कुल 18 फेरों का संचालन किया जाएगा। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक करें।
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन : अहमदाबाद से खुलने के बाद यह ट्रेन नड़ियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रुकते हुए पटना जक्शन पहुंचेगी।
विस्तृत जानकारी के लिए यात्री यहां विजिट करें : www.enquiry.indianrail.gov.in
0 comments:
Post a Comment