खबर के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को पुणे से बीकानेर के बीच एक नई वीकली ट्रेन को लॉन्च किया हैं। यह ट्रेन सूरत, वडोदरा के रास्ते चलेगी। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।
सूरत, वडोदरा के रास्ते चलेगी पुणे-बीकानेर नई ट्रेन?
ट्रेन नंबर 20476 : पुणे-बीकानेर ट्रेन पुणे से हर मंगलवार को रात 20.10 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 20.45 पर बीकानेर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 20475 : बीकानेर-पुणे ट्रेन बीकानेर से हर सोमवार को सुबह 7,10 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 7.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन आते और जाते समय लोनावला, कल्याण, भिवंडी, वसई, वापी, सूरत, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, पाली, लूनी, जोधपुर, गोरान, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशन पर रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment