यूपी के देवरिया जिले में इन 9 सड़कों का होगा निर्माण

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के देवरिया जिले में 9 सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा।

खबर के अनुसार देवरिया में इन सड़कों के निर्माण को लेकर शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया हैं जिसकी स्वीकृति मिल गई हैं। साथ ही साथ शासन से चार करोड़ 62 लाख 71 हजार की वित्तीय मंजूरी भी मिल गई है। वहीं टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई हैं। 

बता दें की अगले महीने से इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। साथ ही साथ बहुत जल्द इसका निर्माण भी पूरा कर लिया जायेगा। इन सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों की परेशानियां दूर होगी और उन्हें आने-जानें में सहूलियत होगी।

यूपी के देवरिया जिले में इन 9 सड़कों का होगा निर्माण?

देवरिया मंडी से अहिर परसिया गांव तक 1.40 किमी संपर्क मार्ग का निर्माण होगा। 

तरकुलवा बंजरिया मार्ग पर बसंतपुर से घूसीगांव एक किमी सड़क का निर्माण किया जायेगा। 

सोनाड़ी मार्ग से खुदिया तक 0.90 किमी सड़क का निर्माण किया जायेगा। 

महपटरही टोला से मठिया रत्ती तक 1.60 किमी सड़क का निर्माण होगा। 

बघौचघाट पकहा मार्ग से चखनी तक 0.90 किमी सड़क का निर्माण किया जायेगा। 

तरकुलवा छोटी गंडक मार्ग से बालपुर तक 0.50 किमी सड़क का निर्माण किया जायेगा। 

सतुआभार प्राथमिक विद्यालय से जंगल लालपुर तक 0.70 किमी संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

भाटपाररानी-भिंगारी मार्ग पर छपिया चौराहे से कोरघाटी मार्ग तक 0.80 किमी सड़क का निर्माण होगा। 

सलेमपुर मधवापुर मार्ग पर हिछौरा गांव से प्राथमिक विद्यालय रिछोरा तक 0.80 किमी संपर्क मार्ग का निर्माण होगा। 

0 comments:

Post a Comment