बनारस, पटना, इंदौर, दानापुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में रेलवे के द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया हैं। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर इसका शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

बनारस, पटना, इंदौर, दानापुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का विस्तार?

ट्रेन संख्या 09025 : वलसाड-दानापुर स्पेशल 3 जुलाई से 28 अगस्त तक चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09026 : दानापुर-वलसाड स्पेशल 4 जुलाई से 29 अगस्त तक चलेगी। 

ट्रेन संख्या 09061 : मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल 4 जुलाई से 29 अगस्त तक चलाई जाएगी। 

ट्रेन नंबर 09062 : बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को 6 जुलाई से अब 31 अगस्त तक चलाया जायेगा। 

ट्रेन नंबर 09005 : वापी-इज्जतनगर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 30 जून से 27 अगस्त तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 09006 : इज्जतनगर-वापी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 1 जुलाई से 28 अगस्त 2023 तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09183 : मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक स्पेशल 28 जून से 30 अगस्त तक चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09184 : बनारस-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल 30 जून से 1 सितंबर 2023 तक चलेगी। 

ट्रेन संख्या 09075 : मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक स्पेशल 28 जून से 30 अगस्त तक चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09076 : काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल 29 जून से 31 अगस्त 2023 तक चलेगी। 

ट्रेन संख्या 09343 : डॉ. अंबेडकर नगर(इंदौर)-पटना साप्ताहिक स्पेशल 30 जून से अब 25 अगस्त तक चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09344 : पटना-डॉ. अंबेडकर नगर(इंदौर) साप्ताहिक स्पेशल 1 जुलाई से अब 26 अगस्त तक चलेगी।

0 comments:

Post a Comment