बिहार में जमीन खरीदने से पहले ध्यान रखें 6 बातें?
1 .बिहार में जमीन खरीदने से पहले जमीन के खतियान की जांच आवश्य करें।
2 .जमीन खरीदते समय ध्यान दें की जमीन की रजिस्ट्री किसके नाम से हैं तथा जमीन का मालिक कौन हैं।
3 .जमीन खरीदते समय जमीन के नया रसीद की जांच करें। इससे पता चलेगा की जमीन का लगान रसीद किसके नाम से कट रहा हैं।
4 .बता दें की एक जमीन का एक से अधिक मालिक हो सकता हैं। इसलिए जमीन की रजिस्ट्री आप जमीन के सभी मालिक से कराये।
5 .जमीन पर अगर कोई केस चल रहा हैं या फिर जमीन पर कोई लोन लिया गया हैं और लोन की क़िस्त पूरी नहीं हुई हैं तो उस जमीन को न ख़रीदे।
6 .अगर आप किसी कंपनी या बिल्डर से जमीन ले रहे हैं तो आप इस बात की जांच करें की कंपनी रेरा से रजिस्टर है या नहीं।
0 comments:
Post a Comment