खबर के अनुसार रेलवे के द्वारा गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 30 जून 2023 को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 01 जुलाई 2023 को 01 फेरे के लिये बढ़ाया जा रहा है। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
सूरत, भरूच, वड़ोदरा के रास्ते 1 जुलाई तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन?
ट्रेन नंबर 05053: गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से शुक्रवार सुबह 4.10 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बांद्रा टर्मिनस अगले दिन शाम चार बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05054 : बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन बांद्रा से शनिवार को शाम 7.25 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते ये अगले दिन सुबह 6.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरेवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, कोटा जंक्शन, गंगापुर सिटी, भरतपुर जंक्शन, अचनेरा जंक्शन, मथुरा जंक्शन, कासगंज, फार्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा जंक्शन, बस्ती और खलीलबाद स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी।
0 comments:
Post a Comment