यूपी के कानपुर में 80 पदों पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू से चयन

न्यूज डेस्क: यूपी के कानपुर में 80 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए Ganesh Shankar Vidyarthi Memorial Medical College (GSVMC), Kanpur के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम : Non PG Junior Resident Demonstrator

पदों की संख्या : कुल 80 पद। 

योग्यता : Ganesh Shankar Vidyarthi Memorial Medical College (GSVMC), Kanpur के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार B.D.S/M.Sc/MBBS आदि होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Ganesh Shankar Vidyarthi Memorial Medical College (GSVMC), Kanpur की वेबसाइट पर जा कर कर नोटिश को पढ़ें और दिए निर्देशों का पालन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://gsvmmedicalcollege.com/

Date for Walk Interview: 04-07-2023 Between (11:00 am to 02:00 pm)

नौकरी करने का स्थान : कानपुर।

0 comments:

Post a Comment