बेंगलुरु से पुणे, इंदौर, पटना, सूरत की सीधी फ्लाइट, जानें किराया

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में अगर आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा हैं तो आप फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो एयरलाइन्स के द्वारा बेंगलुरु से पुणे, इंदौर, पटना, सूरत की सीधी फ्लाइट संचालित की जा रही हैं।

खबर के अनुसार इस रूट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ से फ्लाइट किरायों में भी तेजी देखने को मिल रही हैं। अगर आप बेंगलुरु से पुणे, इंदौर, पटना, सूरत की यात्रा करना चाहते हैं तो आप इंडिगो की वेबसाइट पर जा कर फ्लाइट का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

बता दें की इंडिगो एयरलाइन्स के द्वारा बेंगलुरु से पुणे, इंदौर, पटना, सूरत के लिए प्रतिदिन विमान का संचालन किया जा रहा हैं। इस रूट पर एक स्टॉपेज के साथ कई फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। लेकिन इंडिगो यात्रियों को सीधी यात्रा का मौका दे रही हैं। 

बेंगलुरु से पुणे, इंदौर, पटना, सूरत की सीधी फ्लाइट, जानें किराया?

बेंगलुरु से पुणे का विमान किराया : 5072 रुपया (समय 1 घंटा 25 मिनट, 28 जून)

बेंगलुरु से इंदौर का विमान किराया : 6332 रुपया (समय 1 घंटा 50 मिनट, 28 जून)

बेंगलुरु से पटना का विमान किराया : 15326 रुपया (समय 2 घंटा 25 मिनट, 28 जून)

बेंगलुरु से सूरत का विमान किराया : 5639 रुपया (समय 1 घंटा 50 मिनट, 28 जून)

टिकट करें बुक : यात्रीगण इंडिगो की वेबसाइट पोर्टल https://www.goindigo.in/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक करें। 

0 comments:

Post a Comment