खबर के अनुसार जमीन खरीदने के लिए मिलने वाला लोन होम लोन से बिल्कुल अलग होता हैं। लैंड लोन के लिए बैंक के द्वारा कई तरह के नियम व शर्तें बनाई गई हैं। जिसका पालन करते हुए आप जमीन खरीदने के लिए लैंड लोन ले सकते हैं।
बता दें की जमीन खरीदने के लिए लोन आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक के द्वारा ले सकते हैं। हालांकि सभी बैंक के ब्याज दर अलग-अलग होता हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी आप बैंक की वेबसाइट या फिर नजदीक के बैंक कार्यालय में जा कर ले सकते हैं।
बैंक का ब्याज दर।
SBI Bank 6.75% – 7.30% per annum की ब्याज दर से लैंड लोन देती हैं। जबकि 0.5% – 3% तक processing fees लगता है। वहीं HDFC Bank से आप 7.05% – 7.95% per annum की ब्याज दर से जमीन खरीदने के लिए लोन देती हैं।
ICICI Bank के द्वारा जमीन खरीदने के लिए 7.00% - 7.80% per annum की ब्याज दर से लोन उपलब्ध कराती हैं। वहीं इस बैंक के द्वारा Processing fees 0.5% से 3% तक के बीच होता हैं। अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट विजिट करें।
0 comments:
Post a Comment