आरा-बक्सर के रास्ते दानापुर-वलसाड ट्रेन 29 अगस्त तक चलेगी

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दानापुर-वलसाड समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं, ताकि यात्रियों को इसके बारे में जानकारी मिल सके।

खबर के अनुसार दानापुर-वलसाड समर स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक आरा-बक्सर के रास्ते चलाई जाएगी। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं। 

आरा-बक्सर के रास्ते दानापुर-वलसाड ट्रेन 29 अगस्त तक चलेगी?

ट्रेन नंबर 09025 : वलसाड-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अगस्त तक बढ़ाया गया हैं। यह ट्रेन पहले से निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09026 : दानापुर-वलसाड समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 अगस्त तक बढ़ाया गया हैं। यह ट्रेन निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। 

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन : दानापुर, आरा जंक्शन, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर जंक्शन, सतना, कटनी जंक्शन, जबलपुर जंक्शन, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, नंदुरबार, भेस्तान वलसाड। 

0 comments:

Post a Comment