बिहार में भाई की संपत्ति पर बहन का अधिकार?
1 .बिहार में भाई के पास अगर कोई पैतृक संपत्ति है तो उस संपत्ति पर बहन अपने अधिकार का दावा कर सकती हैं।
2 .भाई को पिता या दादा से कोई पुश्तैनी जमीन मिली हैं। उस जमीन पर बहन भी अपने हिस्से का दावा कर सकती हैं।
3 .भाई ने अगर खुद की कमाई से कोई संपत्ति बनाई या खरीदी हैं तो उस संपत्ति पर बहन अपने अधिकार का दावा नहीं कर सकती हैं।
4 .कानून के अनुसार बहनों को सिर्फ अपने पिता की पुश्तैनी जमीन में हिस्सा मिलता हैं ना की भाई की अर्जित संपत्ति में।
5 .अगर कोई भाई पिता की पुश्तैनी संपत्ति में बहन को हिस्सा नहीं दे रहा है तो बहन इसके लिए कोर्ट में अपने अधिकार का दावा कर सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment