खबर के अनुसार सघन बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को आम का बगीचा लगाने और पौधों की देखभाल के लिए 50 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी किसानों को तीन किस्तों में दी जायेगी। किसान चाहें तो इसका लाभ उठा सकते हैं।
बता दें की किसानों को पहले साल में 60 फीसदी यानी 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। वहीं दूसरे साल में किसानों को 10 हजार एवं तीसरे वर्ष में 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा। सघन बागवानी मिशन योजना के तहत ही किसानों को यह लाभ मिलेगा।
बिहार में आम के साथ साथ सरकार केले व अमरूद के बाग लगाने पर भी सब्सिडी दे रही है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं या विभाग की वेबसाइट पर जा कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment