पदों का विवरण : गुजरात लोक सेवा आयोग ने Archaeological chemist (Class 2), Health Officer (Class 2), Emergency Medicine, Archaeological Engineer (Class 2), Assistant Engineer समेत 88 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं।
योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार MS, MDS, Diploma/ B.E/ B. Tech (Civil/ Mech) आदि होनी चाहिए।
आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा।
आवेदन प्रक्रिया : आप गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।
आधिकारिक वेबसाइट : https://gpsc-ojas.gujarat.gov.in/AdvtList.aspx?type=lCxUjNjnTp8=
नौकरी करने का स्थान : गांधीनगर, सूरत, वडोदरा समेत सभी जिलों में।
वेतनमान : नियमानुसार(नोटिश देखें)
0 comments:
Post a Comment