खबर के अनुसार गुरुवार को गुजरात के भरुच, नवसारी, गिरसोमनाथ जिलों के कई इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। साथ ही साथ आसमानी बिजली गिर सकती हैं।
बता दें की गुजरात के राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, भावनगर, बनासकांठा, साबरकांठा, पंचमहल, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा, डांग, तापी, राजकोट, पोरबंदर, अमरेली, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पूरे गुजरात में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया हैं। जिसके कारण अगले चार दिनों तक गुजरात के जिलों में मानसून का सिलसिला जारी रहेगा। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी तो कुछ जिलों में भारी बारिश होगी।
0 comments:
Post a Comment